Bjp Leader Tajinder Bagga Relief From Punjab And Haryan High Court| तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से राहत

2022-05-10 112

#PunjabAndHaryanHighCourt #TajinderBagga #5July
Punjab And Haryan High Court से BJP के Youth Leader Tajinder Bagga को Big relief मिली है। Highcourt ने Tuesday को Tajinder Bagga के मामले की सुनवाई करते हुए 5 July तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। Punjab Government की तरफ से CCTV फुटेज की प्रिजर्व करने की मांग की है। Haryana Government ने थाने की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपी है। इस पर अब अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। इससे पहले, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने शनिवार रात निर्देश दिया कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम न उठाया जाए।